- Home
- /
- महालक्ष्मी को घाघरा-चोली पहनाया,...
महालक्ष्मी को घाघरा-चोली पहनाया, पुजारी पर FIR

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 3:06 PM IST
महालक्ष्मी को घाघरा-चोली पहनाया, पुजारी पर FIR
टीम डिजिटल, मुंबई. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अंबाबाईला मंदिर के पुजारी पर FIR दर्ज की गई है. पुजारी पर महालक्ष्मी को साड़ी की बजाय घाघरा-चोली पहनाने का आरोप है. पुजारी के अलावा दो अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है.
पुजारी द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद महालक्ष्मी की यह तस्वीर वायरल हो गई. इस फोटो के विरोध में कई लोगों ने भवानी मंडप पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. तस्वीर के वायरल होने के बाद पश्चिमी महाराष्ट्र देवस्थान प्रबंधन कमिटी ने पुजारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.
मामला बढ़ने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर के पुजारी समेत तीन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. तीनों के खिलाफ धारा 295-A के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Created On :   12 Jun 2017 3:32 PM IST
Next Story