अमरावती की किन्नर शीतल कुंभ मेला में बनीं महामंडलेश्वर 

Mahamandaleshwar made in Amaravatis Kinnar Kumbh Mela
अमरावती की किन्नर शीतल कुंभ मेला में बनीं महामंडलेश्वर 
अमरावती की किन्नर शीतल कुंभ मेला में बनीं महामंडलेश्वर 

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे (अमरावती)। अध्यात्म से लेकर सामाजिक कार्य में अग्रसर रहनेवाली धामणगांव निवासी किन्नर शीतल नायक की हरिद्वार के कुंभमेला में विदर्भ की महामंडलेश्वर के रूप में नियुक्ति की गई है। विदर्भ को विशेष रूप से ग्रामीण अंचल की किसी किन्नर को पहली बार यह सम्मान मिला है। मूल रूप से अमरावती निवासी शीतल नायक को उनके माता-पिता ने बचपन से ही किन्नर गुरु को सौंप दिया था जिनके साथ वे धामणगांव में रहती थीं।

वृद्धावस्था के चलते गुरु के निधन के बाद परंपरा के अनुसार शीतल को नायक यानी गुरु की उपाधि दी गई। उन्होंने हिंदी विषय में डिग्री प्राप्त की। साथ ही अध्यात्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा अग्रसर रहीं। उनके कार्यों को  देखते हुए अखिल भारतीय किन्नर अखाड़ा ने उन्हें विदर्भ की महामंडलेश्वर के रूप में हरिद्वार में आयोजित वर्ष २०२१ के कुंभ मेला में नियुक्त किया। हरिद्वार में उन्हें इस सर्वोच्च स्थान पर विराजमान करते समय  अ.भा. महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी प्रमुखता से उपस्थित थीं। 
 

Created On :   20 March 2021 2:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story