- Home
- /
- नागपुर में महिलाओं के लिए...
नागपुर में महिलाओं के लिए ‘महामैराथन’ कल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज के उन्नत दौर में भी बालिका-माताओं को उपेक्षित और दुर्भावना का शिकार होना पड़ता है। इसे दूर करने के उद्देश्य से ‘ब्रेक द बायस" अर्थात भेदभाव छोड़ो का संदेश जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन द्वारा रविवार, 13 मार्च को महिलाआें के लिए ‘महामैराथन’ का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी आर. विमला ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पांच किलो मीटर दौड़ वर्ग की विजेता को ई-स्कूटर देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन में करीब 50 हजार माता-पुत्रियाें के शामिल होने का विश्वास उन्होंने व्यक्त किया। कस्तूरचंद पार्क मैदान पर इसका आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है। मैराथन को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, नागपुर के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत और राज्य के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई जाएगी। हालांकि उन्होंने नागपुर के सभी विधायक और जनप्रतिनिधियों को मैराथन के दौरान उपस्थित रहने के लिए निमंत्रण भेजने की बात कही है। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कस्तूरचंद पार्क मैदान पर किया जाएगा।
8000 से अधिक आ चुके हैं आवेदन
जिलाधिकारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक 8 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं और आने वाले दो दिनों में यह संख्या 50 हजार तक पहुंचने की पूरी संभावना है। महा मैराथन में 5 और 3 किलोमीटर की दौड़ के साथ 2 किलोमीटर की फन रन का भी आयोजन किया जाएगा। जिलाधीश ने मैराथन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं-बालिकाओं से शामिल होने की अपील की है। भागीदारी को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था मॉरिस कालेज, जीरो माइल परिसर में की गई है। जिलाधीश आर. विमला ने कहा कि स्पर्धा में मुख्य रूप से 8वीं, 9वीं और 11वीं की छात्रा और माताओं के साथ प्रोफेशनल एथलीटों की भागीदारी रहेगी। मैराथन के 5 व 3 किलोमीटर दौड़ वर्ग की शीर्ष 10 एथलीटों को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। पांच किमी वर्ग की विजेता को ई-स्कूटर और नकद राशि मिलेगी। वहीं दूसरे से दसवें स्थान पर आने वाली एथलीटों को क्रमश: 41 हजार, 31, 21, 15, 10, 8, 6, 5 और 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं 3 किमी वर्ग की विजेता को 41 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। दूसरे से दसवें स्थान पर आने वाली एथलीट को 31, 21, 15, 10, 8, 6, 5, 4 और 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। 2 किमी फन रन की विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा।
मैराथन का मार्ग : 5 किमी : कस्तूरचंद पार्क, संविधान चौक, विधान भवन, जापानी गार्डन, वॉकर रोड, रामगिरि, पुलिस जिमखाना, वीसीए चौक, बिशप कॉटन, बाटा शोरूम, कस्तूरचंद पार्क।
3 किमी स्पर्धा : संविधान चौक से शुरू होकर आकाशवाणी चौक, जीपीआे चौक, लेडीज क्लब व जीपीआे चौक होते हुए संविधान चौक पर समापन होगा।
महिलाओं के लिए मेट्रो रेल फ्री : शहर में मां-बेटियों के लिए हो रही मैराथन दौड़ को देखते हुए मेट्रो रेल ने स्पर्धा में भाग ले रही महिलाआें के लिए मेट्रो का सफर उस दौरान मुफ्त रखा है। जिलाधीश आर. विमला ने स्पर्धा में शामिल हो रही महिलाआें को मेट्रो रेल का लाभ लेने का आह्वान किया है। इस दौरान मेट्रो की तरफ से कोई शुल्क महिलाआें से नहीं लिया जाएगा।
Created On :   12 March 2022 5:13 PM IST