महाराज भरथरी के मंचन में 'नारी के दो रूप उजागर'

Maharaj Bhatriya Nautanki play in chhindwara mp
महाराज भरथरी के मंचन में 'नारी के दो रूप उजागर'
महाराज भरथरी के मंचन में 'नारी के दो रूप उजागर'

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद एवं स्थानीय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लोक नाट्य महोत्सव के चौथे दिन महाराज भरथरी नौटंकी का मंचन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने अपने अभिनय व नौटंकी के तानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस नौटंकी में नारी के दो रूपों को उजागर किया गया। उसके सतित्व और दुष्यचरियता को दर्शाया गया है।

साथ ही महाराज भरथरी की दर्शता, उसकी सहिष्णुता की नीति को बखूबी मंच पर प्रदर्शित किया गया। सतपुड़ा लॉ कॉलेज में आयोजित महाराज भरथरी का मंचन देखने कलेक्टर जेके जैन, एडीएम आलोक श्रीवास्तव, तहसीलदार देवेंद्र चौधरी एवं आलोक यादव सहपत्निक मौजूद रहे। शाम 7 बजे प्रारंभ हुई नौटंकी धीरे-धीरे अपने पूरे सबाब पर पहुंची और दो घंटे के इस मंचन में दर्शकों की जमकर तालियां व वाहवाही लूटी।

मंच पर इन्होंने निभाई भूमिका

महाराज भरथरी नामक नौटंकी ने मंच पर महाराज भरथरी की भूमिका डॉ. अवधेश कुमार, विक्रमादित्य धीरेंद्र कुमार, रूप देई राजकुमार, रानी पिंगला दिनेश कुमार, गुरू गोरखनाथ संतोष चौधरी, अवश्वपाल रणजीत गौतम, वैश्या निर्मल बिंद, पंडित अशर्फी लाल, नरग सेठ महेंद्र गौतम, देव मंजीत कुमार, दासी छितानी लाल, राजमंत्री आत्माराम, कुल गुरू अशर्फीलाल एवं द्वारपाल की भूमिका में राकेश कुमार व शारदा प्रसाद ने शानदार अभिनय किया। वहीं मंच पर परे हार्माेनियम पर वीरेंद्र कुमार, ढोलक पर संतोष गौतम, मंजीरा बांकेलाल, नक्कारा छेदीलाल एवं टंकी सहायक झिंगई लाल का सहयोग रहा।

आज होगा रामलीला का मंचन

सतपुड़ा लॉ कॉलेज में चल रहा लोक नाट्य महोत्सव के चौथे दिन 5 जुलाई को रामलीला का मंचन किया जाएगा। प्रदेश के रीवा नंदनगांव रामलीला मंडल द्वारा शाम 7 बजे से प्रस्तुति दी जाएगी।

Created On :   5 July 2017 12:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story