Maharashtra: शिक्षा मंत्री के लिए 22 लाख की कार

Maharashtra: 22 lakh car for Education Minister
Maharashtra: शिक्षा मंत्री के लिए 22 लाख की कार
Maharashtra: शिक्षा मंत्री के लिए 22 लाख की कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना काल में आर्थिक संकट के बावजूद राज्य सरकार ने प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के लिए 22 लाख 83 हजार 86 रुपए कीमत की नई गाड़ी खरीदने की मंजूरी दी है। नई गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा है। इसलिए नई गाड़ी के लिए वित्त विभाग की राज्य स्तरीय वाहन समीक्षा समिति और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विशेष रूप से इसकी मंजूरी दी है। सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार गायकवाड के लिए इनोवा क्रिस्टा मॉडल की गाड़ी खरीदने के लिए मंजूरी दी गई है। सरकार का कहना है कि गायकवाड को कार्यालयीन कामकाज के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध कराने की आवश्यकता होने के चलते यह फैसला लिया गया है।

Created On :   3 July 2020 6:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story