आतंकी संगठन में भर्ती कराने के आरोपी युवक को कश्मीर ले गई महाराष्ट्र एटीएस

Maharashtra ATS took a youth accused of being admitted to a terrorist organization to Kashmir
आतंकी संगठन में भर्ती कराने के आरोपी युवक को कश्मीर ले गई महाराष्ट्र एटीएस
आरोपियों में शामिल हैं तीन कश्मीरी  आतंकी संगठन में भर्ती कराने के आरोपी युवक को कश्मीर ले गई महाराष्ट्र एटीएस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काकर आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में भर्ती करने के आरोप में पुणे से गिरफ्तार किए गए जुनैद मोहम्मद को लेकर महाराष्ट्र एटीएस जम्मू कश्मीर गई हुई है। यहां एटीएस उन तीन आरोपियों की तलाश के लिए पहुंची है जिनके इशारे पर जुनैद काम करता था। मामले में जुनैद के साथ पुलिस ने कुलगांव के हमीदुल्ला जरगर, किश्तवाड के आफताब शाह और कश्मीर घाटी के ही रहने वाले उमर नाम के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।  

जुनैद के अलावा बाकी सभी आरोपी फरार हैं। इन्हीं आरोपियों की तलाश में महाराष्ट्र एटीएस जम्मू कश्मीर पहुंची है। मूल रूप से बुलढाणा के खामगांव के रहने वाले जुनैद को पुणे के दापोडी इलाके से बीते 24 मई को गिरफ्तार किया गया था जहां वह अपने एक रिश्तेदार के घर रह रहा था। छानबीन में खुलासा हुआ था कि जुनैद जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के संपर्क में था और उनके लिए युवाओं की भर्ती करता था। उसे आतंकी संगठन से 10 हजार रुपए भी मिले थे ये पैसे जम्मू कश्मीर में स्थित बैंक के खाते से ट्रांसफर किए गए थे।। इसके अलावा खुलासा हुआ था कि उसने कुछ समय में 10 से ज्यादा सिमकार्ड इस्तेमाल किए थे वह एक सिमकार्ड का इस्तेमाल एक बार बात करने के लिए ही करता था। जुनैद कम से कम चार बार जम्मू कश्मीर जा चुका है। एटीएस की छानबीन में यह भी खुलासा हुआ है कि जरगर ने साल पिछले साल अंसार गजवातुल हिंद तौहीद नाम का एक ह्वाट्सएप ग्रुप बनाया था जो इस साल अप्रैल तक चला। इस ग्रुप में आरोपी देशविरोधी और आतंकी गतिविधियों को लेकर बातचीत करते थे। शक है कि जुनैद ने महाराष्ट्र समेत देश के दूसरे हिस्सों से कम से कम 10 युवाओं को लश्कर ए तैयबा में भर्ती कराया है। एटीएस के 12 अधिकारियों की टीम मामले के जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन के लिए तीन दिनों से जम्मू कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं।   

आतंकवाद निरोधक दस्ते की पुणे यूनिट ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए लोगों की भर्ती करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जुनैद मोहम्मद है। एटीएस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था। जुनैद मूल रुप से बुलढाणा के खामगांव का रहने वाला है लेकिन वह फिलहाल पुणे के दापोडी इलाके में एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था। वह इसी इलाके की एक भंगार की दुकान में काम करता था। आरोप है कि जुनैद को आतंकी संगठनों से पैसे भी मिल रहे थे। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 3 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एटीएस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सोशल मीडिया के मैसेंजर ग्रुप के जरिए आतंकी संगठन से जुड़े लोगों के साथ चैटिंग करता था। शक है कि इस ग्रुप में कुछ पाकिस्तानी भी शामिल हो सकते है। जांच एजेंसियों को भनक न लगे इसलिए जुनैद ने कई बार अपना मोबाइल नंबर भी बदला था। आतंक से जुड़ी कई बातचीत का वह हिस्सा रहा। इसके अलावा उसके खाते में आतंकी संगठन की ओर से दो बार में 10 हजार रुपए भी भेजे गए। कोर्ट में पेशी के दौरान सरकारी वकील ने दावा किया कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े आरोपियों ने जुनैद को दो बार 5-5 हजार रुपए का रकम भेजी है। हिरासत आवेदन में एटीएस ने दावा किया कि शुरुआती छानबीन में संकेत मिले हैं कि आरोपी ने धार्मिक और रक्षा से जुड़े अहम स्थानों के साथ कुछ संवेदनशील ठिकानों की रेकी की है। इस बारे में और जांच की जानी है। एटीएस ने यह कहते हुए जुनैद की 10 दिन की हिरासत मांगी कि उसे छानबीन के लिए जम्मू कश्मीर ले जाना है। साथ ही जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि जुनैद पिछले दो सालों में छह बार जम्मू कश्मीर जा चुका है। 

एक बार इस्तेमाल के बाद नष्ट कर देता था सिमकार्ड
छानबीन में खुलासा हुआ है कि जुनैद कुछ ही समय में अलग-अलग कंपनियों के 10 सिमकार्ड इस्तेमाल किए हैं। एक बार बात करने के बाद वह सिमकार्ड नष्ट कर देता था। युवाओं को लश्कर ए तैयबा से जोड़ने के लिए जुनैद ने फेसबुक पर अलग-अलग नामों से पांच एकाउंट तैयार किए थे। इनके जरिए वह मुस्लिम युवकों के मन में धार्मिक वैमनस्य पैदा करता था और उन्हें आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए उकसाता था। आतंकी संगठन में शामिल होने के इच्छुक युवकों को ट्रेनिंग के लिए जम्मू कश्मीर ले जाने की योजना थी। इस मामले में एटीएस ने मुंबई की कालाचौकी पुलिस स्टेशन में आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में तीन आरोपियों की तलाश जारी है।  

Created On :   30 May 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story