महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री ठाकरे आज डाक्टरों से करेंगे संवाद 

Maharashtra: Chief Minister Thackeray will communicate with doctors today
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री ठाकरे आज डाक्टरों से करेंगे संवाद 
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री ठाकरे आज डाक्टरों से करेंगे संवाद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के खिलाफ लड़ाई डाक्टरों की भागीदारी बढ़ाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सोशल मीडिया के जरिए संवाद करेंगे। दोपहर 12 बजे राज्य के डॉक्टरों के लिए सोशल मीडिया पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा राज्य टॉस्क फोर्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों बातचीत करेंगे।  ‘प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना का उपचार’ विषय पर महाराष्ट्र टास्क फोर्स के सदस्य  डॉ. संजयओक, डॉ. शशांक जोशी और डॉ. राहुल पंडित फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर रविवार 16 मई को दोपहर 12 बजे उपलब्ध रहेंगे। 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसका प्रसारण होगा। डॉक्टरों से इस ऑनलाइन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेकर कोरोना की जंग को और मजबूती देने की अपील की गई है।    इसके पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के एक हजारनिजी प्रैक्टिशनर फैमिली डॉक्टरों से बातचीत की थी।उस दौरान राज्य टास्क फोर्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर फैमिली डॉक्टरों का मार्गदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने फैमिली डॉक्टरों के सुझावों को सुना। उनके कई सुझावों को अमल में लाने का भरोसा भी दिलाया था।  

Created On :   15 May 2021 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story