- Home
- /
- महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया...
महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया अवकाश कलेंडर, राज्य में 24 छुट्टियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई । नए साल 2023 में राज्य सरकार ने कुल 24 सरकारी छुट्टियां घोषित की है। दो-दो छुट्टियां शनिवार और रविवार के दिन पड़ रही हैं। साल के मार्च, अप्रैल व नवंबर में सर्वाधिक तीन-तीन दिन अवकाश रहेगा। शनिवार को राज्य सरकार की तरफ से सरकारी छुट्टियों का कलेंडर जारी किया गया। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 18 फरवरी, शनिवार को महाशिवरात्रि व 19 फरवरी, रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर लगातार दो दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 7 मार्च को होली के अवसर पर अवकाश रहेगा। 22 मार्च को गुढीपाडवा और 30 मार्च को रामनवमी की छुट्टी रहेगी। 4 अप्रैल को महावीर जयंत तो 7 अप्रैल को गुड फ्राईडे का अवकाश रहेगा। 14 अप्रैल को बाबा साहेब जंयती के मौके पर छुट्टी रहेगी तो 1 मई को महाराष्ट्र दिवस का अवकाश मिलेगा। 5 मई को बुद्ध पुर्णिमा और 28 जून को बकरीईद की छुट्टी होगी। 29 जुलाई, शनिवार को मोहर्रम, 15 अगस्त (मंगलवार) को स्वतंत्रता दिवस व 16 अगस्त (बुधवार) को पारसी नववर्ष यानि दो दिन लगातार अवकाश रहेगा। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी रहेगी। 25 अक्टूबर को दशहरा और 12 नवंबर, रविवार को दिपावली (लक्ष्मी पूजन) का अवकाश रहेगा। 14 नवंबर को दिपावली (बलिप्रतिपदा), 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।
Created On :   3 Dec 2022 7:19 PM IST