- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Maharashtra government grants 34 crore for cow shelter scheme
दैनिक भास्कर हिंदी: गोसेवा केंद्र के लिए सरकार ला रही नई योजना, मंत्रिमंडल में लिया गया फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मंत्रिमंडल ने गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्र की नई संशोधित योजना लागू करने का फैसला किया है। शुक्रवार को मंत्रिमंडल ने अप्रैल 2017 में शुरू की गई गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्र योजना को रद्द करके नई योजना लागू करने को मंजूरी दी है। राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक वर्ष 2019-2020 से नई संशोधित गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्र योजना लागू की जाएगी। राज्य के दो जिले मुंबई और मुंबई उपनगर को छोड़कर शेष 34 जिलों के 179 राजस्व उपविभाग में से 40 उपविभाग के लिए गोशाला अनुदान पहले ही मंजूर किया जा चुका है। इसलिए 139 उपविभाग में नई योजना को लागू किया जाएगा। 139 गौशालाओं के लिए आर्थिक वर्ष 2019-2020 के लिए 34 करोड़ 75 लाख रुपए अनुदान के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य के उपविभाग में एक गौशाला का चयन कर उसे अनुदान दिया जाएगा। पहले चरण में 15 लाख, दूसरे चरण के 10 लाख कुल मिलाकर 25 लाख रुपए का अनुदान एक बार में आर्थिक सहायता के रूप में सभी गौशालाओं को दिया जाएगा। गौशाला के चयन के लिए राज्य स्तरीय चयन समिति में प्रदेश के पशुपालन मंत्री अर्जुन खोतकर को उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया जाएगा। अनुदान के लिए गौशाला के चयन का अधिकार राज्यस्तरीय समिति के पास होगा।
जानवरों की अवैध बिक्री रोकने प्राणी आयोग का गठन, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी
उधर पालूत प्राणियों की अवैध बिक्री को लेकर बांबे हाईकोर्ट ने राज्य प्राणी कल्याण बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह इसे गंभीरता से ले। हाईकोर्ट ने यह बात पालतू प्राणियों की अवैध रुप से हो िबक्री के मुद्दे को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से अदालत को बताया कि राज्य सरकार की तरफ से प्राणी कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटील व न्यायमूर्ति एनएम जामदार की खंडपीठ के सामने याचिकाकर्ता की वकील संजुक्ता डे ने कहा कि प्राणी क्रूरता प्रतिबंधक कानून के तहत राज्य प्राणी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। बगैर इस बोर्ड में पंजीयन कराए कोई भी पालतू प्राणियों को नहीं बेच सकता। फिलहाल ज्यादातर दुकानों में अवैध रुप से पंक्षियों, कुत्ते के पिल्ले, मछली व दूसरे पालतू प्राणियों को बेचा जा रहा है। आनलाइन भी प्राणियों की बिक्री की जा रही है। राज्य के पशु संवर्धन विभाग के अतंर्गत आनेवाले प्राणी कल्याण बोर्ड इस मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। इस पर राज्य सरकार की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि प्राणी कल्याण बोर्ड का गठन हो चुका है। वह जल्द ही दुकानों के पंजीयन को लेकर कदम उठाएगा। उन्हें याचिका में उठाए गए मुद्दे को लेकर हलफनामा दायर करने के लिए वक्त दिया जाए। इस पर खंडपीठ ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अब महाराष्ट्र में धनगर समाज को मिलेगा आदिवासी विभाग की योजनाओं का लाभ
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के पांच अधिकारी कलाम नवाचार पुरस्कार से सम्मानित, जांच में उत्कृष्टता के लिए 11 पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री पदक
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में कांग्रेस के सात नए जिलाध्यक्ष, पीएन पाटील नए प्रदेश उपाध्यक्ष
दैनिक भास्कर हिंदी: मानसून सत्र के पहले होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार