- Home
- /
- टास्क फोर्स बनाए महाराष्ट्र सरकार-...
टास्क फोर्स बनाए महाराष्ट्र सरकार- शरद पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि कोरोना के प्रकोप का व्यापक असर अर्थ व्यवस्था पर होगा। इससे आम आदमी का भी जीवन प्रभावित होने वाला है। इस समस्या का सामना करने के लिए टास्कफोर्स बनाने की जरुरत है। इस दौरान पवार ने सवाल किया कि आखिर दिल्ली में तब्लीगी जमात के मरकज के लिए अनुमति कैसे दी गई। सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संवाद करते हुए पवार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने कभी अंधविश्वास का समर्थन नहीं किया। अंध श्रद्धा लोगों को दैववादी बनाती है और जिससे वह चिकित्सा का रास्ता छोड़ देता है। पवार ने यह कह कर अपरोक्ष रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
पवार ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा है कि कोरोना के कारण पैदा हुई स्थिति का सामना करने के लिए जानकारों को शामिल कर एक टास्क फोर्स बनाए, जो सरकार को जरुरी सुझाव दे सके। उन्होनें कहा कि आज सभी समाज-धर्म के लोगों को एकजुट रहने की जरुरत है। समाज में द्वेष नहीं पैदा होना चाहिए। आज टीवी पर जो देख रहा हूं और व्हाटसएप पर जो मैसेज आ रहे हैं, वे चिंतित करने वाले हैं। पांच मैसेज में से चार मैसेज फर्जी ही होते हैं। इन फर्जी मैसेज से लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है। पवार ने सवाल किया कि दिल्ली में तब्लीगी मरकज के लिए किसने अनुमति दी थी।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मरकज के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसकी अनुमति नहीं दी।
Created On :   6 April 2020 7:39 PM IST