- Home
- /
- कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 10...
कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 10 हजार ‘रेमडेसीवीर’इंजेक्शन खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए राज्य सरकार ‘रेमडेसीवीर’ इंजेक्शन के 10 हजार वायल खरीदने का निर्णय लिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह इंजेक्शन एंटी वायरल है।
उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि सार्स रोग के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया गया यह इंजेक्शन कोरोना के इलाज में भी काम आ सकता है।
कोरोना वायरस की बीमारी से गंभीर रुप से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए राज्य सराकर ने 10 हजार इंजेक्शन खरीदने का फैसला किया है। सीएसआर फंड से यह इंजेक्शन खरीदा जाएगा। टोपे ने बताया कि अभी तक कुछ लोगों ने निजी तौर पर यह इजेक्शन खरीद कर इसका इस्तेमाल किया है। लेकिन सभी लोग इसे खरीद नहीं पाएंगे, इस लिए राज्य सरकार ने यह इंजेक्शन खरीदने का फैसला लिया है।उन्होंने बताया कि इजेक्शन उपलब्ध होने के बाद इसके इस्तेमाल को लेकर एसओपी तैयार किया जाएगा।
Created On :   6 Jun 2020 8:17 PM IST