- Home
- /
- किसानों की धमकी के आगे झुके फडणवीस,...
किसानों की धमकी के आगे झुके फडणवीस, कर्जमाफी का ऐलान

टीम डिजिटल, मुंबई. महाराष्ट्र में किसान संगठनों की धमकी के बाद राज्य सरकार ने आज रविवार किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया है. देवेंद्र फड़णवीस सरकार ने इसके लिए एक पैनल का गठन भी किया है जो कर्जमाफी को लागू करने के लिए प्रारूप तैयार करेगी.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसान आंदोलन समिति (सुकाणू) ने फड़णवीस सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 2 दिन में मांगों पर फैसला नहीं हुआ तो सोमवार से आंदोलन तेज कर दिया जाएगा. किसान नेताओं ने सोमवार से आंदोलन तेज करने की धमकी देते हुए सरकारी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन और ट्रेन रोकने के संकेत भी दिए थे. हालांकि फड़णवीस सरकार के इस ऐलान के बाद किसान संगठनों ने प्रदर्शन ना करने का फैसला लिया है.
एमपी और महाराष्ट्र में किसान आंदोलन का आज 11 वां दिन है. एमपी में जहां इस आंदोलन में उग्र प्रदर्शन हुए, वहीं महाराष्ट्र में अब तक यह आंदोलन शांत ही रहा है. बावजूद इसके महाराष्ट्र में पिछले दिनों 8 किसानों ने आत्महत्या कर ली है.
Created On :   11 Jun 2017 5:51 PM IST