महाराष्ट्र में कर्जदार किसानों को मिला तोहफा, 15 हजार तक के कर्ज माफ

maharashtra govt forgave debt of 15000 to farmers
महाराष्ट्र में कर्जदार किसानों को मिला तोहफा, 15 हजार तक के कर्ज माफ
महाराष्ट्र में कर्जदार किसानों को मिला तोहफा, 15 हजार तक के कर्ज माफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कर्जमाफी को लेकर राज्य सरकार की दरियादिली का सबसे अधिक लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने 15 हजार रुपए तक का कर्ज लिया है। सरकार ने ऐसे किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है।

शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के अधिकारियों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कर्जमाफी को लेकर चल रही कवायद की समीक्षा भी की। जिन किसानों पर डेढ़ लाख से ज्यादा का कर्ज है, उनसे एकमुश्त अतिरिक्त बकाया राशि लेने की तारीख तय नहीं हो सकी है। कर्जमाफी की गाइडलाइन नहीं होने से किसानों को न कर्जमाफी दी जा रही है, न नया कर्ज ही लेने का रास्ता साफ हो रहा है। सरकार ने 10 जुलाई तक इस संबंध में गाइडलाइन जारी करने के अलावा एकमुश्त सेटलमेंट योजना के लिए समय सीमा तय करने का भरोसा दिया है।

कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू करने के पूर्व राज्य का सहकारिता व वित्त विभाग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेसर (एसओपी) जारी करेगा। इसमें कर्जमाफी की सारी गाइडलाइन रहेगी। साथ ही  सरकार बकाएदारों की गारंटर बनेगी और सरकार कब तक बैंकों को पैसा लौटाएगी इसकी रूपरेखा भी रहेगी। इसके बाद ही बैंक सरकार का खाता खोलेगी और जितना कर्ज माफ किया, उतना सरकार के खाते में डेबिट कर देगी।

Created On :   2 July 2017 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story