महाराष्ट्र में 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, मंडल की वेबसाइट पर पूरी जानकारी

Maharashtra has declared the time table for state board examination
महाराष्ट्र में 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, मंडल की वेबसाइट पर पूरी जानकारी
महाराष्ट्र में 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, मंडल की वेबसाइट पर पूरी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं, बारहवीं परीक्षा की समय सारिणी घोषित की गई है। जिस अनुसार बारहवीं की परीक्षा 21 फरवरी 2019 से 20 मार्च 2019 तक तथा दसवीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 22 मार्च 2019 दौरान होगी। शिक्षा मंडल ने पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर और कोंकण इन नौ विभागीय मंडलों में दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा ली जाती है। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी तनाव में न रहें तथा स्कूल और महाविद्यालय पाठ्यक्रम का नियोजन कर सके। इसके लिए मंडल द्वारा परीक्षाओं की संभािवत समय सारिणी घोषित की जाती है।

मंडल के सचिव डॉ. अशोक भोसले ने शुक्रवार को मंडल की वेबसाइट पर समय सारिणी घोषित की। मंडल द्वारा यह भी कहा गया है कि उक्त समय सारिणी महज जानकारी तथा परीक्षा की तैयारियां करने के लिए है। परीक्षा से पहले स्कूल, महाविद्यालय को छापी हुई समय सारिणी दी जाएगी, जो अंतिम होगी। इसलिए परीक्षार्थी समय सारिणी देखकर ही परीक्षा के लिए जाएं। अन्य वेबसाइट तथा सोशल मीडिया पर आनेवाली समय सारिणी पर विश्वास न करें। प्रैक्टिकल, ग्रेड, मौखिक तथा अन्य विषयों की समय सारिणी स्वतंत्र रूप से सूचित की जाएगी। मंडल की वेबसाइट पर जारी किए गए संभावित समय सारिणी को लेकर कुछ सूचना, आपत्ति होगी तो वह 15 दिनों के भीतर संबंधित विभागीय मंडल तथा राज्य मंडल को लिखीत रूप में दें। ऐसी अपील भी की गई है। परीक्षा की समय सारिणी मंडल की www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in इस वेवसाइट पर देख सकते हैं।   

Created On :   5 Oct 2018 5:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story