- Home
- /
- महाराष्ट्र में बना बिजली खपत का नया...
महाराष्ट्र में बना बिजली खपत का नया रिकार्ड, बिजली इस्तेमाल 23700 मेगावाट तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विजय सिंह ‘कौशिक’। बिजली खपत के मामले में महाराष्ट्र ने नया रिकार्ड बनाया है। इस साल गर्मी में बिजली की जरूरत पिछले साल के मुकाबला करीब 700 मेगावाट अधिक है। फिलहाल बिजली इस्तेमाल के मामले में महाराष्ट्र देश में पहले क्रमांक पर है। जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत सबसे ज्यादा होती है।
इस साल यह आकड़ा 23 हजार 700 मेगावाट तक पहुंच गया जबकि पिछले साल सर्वाधिक खपत 23 हजार मेगावाट की थी। उर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार (8 मई 2018) को मुंबई शहर की बिजली इस्तेमाल 3292 मेगावाट थी जबकि शेष महाराष्ट्र की जरूरत 19485 मेगावाट की यानि कुल 22,777 मेगावाट की बिजली खपत रही। इनमें से 8148 मेगावाट बिजली सरकारी बिजली कंपनी से, 4933 निजी उत्पादकों और 7910 मेगावाट बिजली एनटीपीसी से मिली।
हरियाणा से हो रही अदला-बदली
महाराष्ट्र में दिन की अपेक्षा रात में बिजली की खपत कम हो जाती है जबकि हरियाणा में स्थित इसके उलट है। इस लिए फिलहाल महाराष्ट्र हरियाणा को रात के लिए 300 मेगावाट बिजली दे रहा है और हरियाणा दिन के समय इतनी ही बिजली महाराष्ट्र को वापस करता है। अरविंद सिंह प्रधान सचिव उर्जा विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल बिजली की कोई किल्लत नहीं है। जरूरत से ज्यादा बिजली मौजूद है। औद्योगिक क्षेत्र को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है जबकि खेती के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।
कहां कितना बिजली इस्तेमाल
महाराष्ट्र 22,777 मेगावाट
गुजरात 15256 मेगावाट
कर्नाटक 8961 मेगावाट
उत्तर प्रदेश 14501 मेगावाट
मध्य प्रदेश 7460 मेगावाट
(यह आकड़े 8 मई, दोपहर 3 बजे तक के हैं)
Created On :   8 May 2018 11:10 PM IST