स्टैन स्वामी ने अदालत में यूएपीए को दी चुनौती 

maharashtra in Stan Swamy challenges UAPA in court
स्टैन स्वामी ने अदालत में यूएपीए को दी चुनौती 
स्टैन स्वामी ने अदालत में यूएपीए को दी चुनौती 

डिजिटल डेस्क,मुंबई । भीमा कोरोगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी स्टैन स्वामी ने अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून(यूएपीए) के उस प्रावधान की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। जो आरोपी को जमानत प्रदान करने में रुकावट पैदा करताहै। 84 वर्षीय आरोपी स्वामी ने याचिका में यूएपीए कानून की धारा 43(डी) 5 के प्रावधान की  संवैधानिक  वैधता  को चुनौती  दी है।याचिका में दावा किया  गया  है  कि इस धारा  के आधार पर बिना वजह आरोपी की जमानत का विरोध किया जाता है। यह धारा आरोपी को संविधान से मिले मौलिक अधिकारों  का उल्लंघन करती है। स्वामी को इस मामले में 9 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में हैं।
 

Created On :   3 July 2021 2:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story