महाराष्ट्र : अपने गांव के कालेज में परीक्षा दे सकेंगे मेडिकल छात्र

Maharashtra: Medical students will be able to take exams in their village colleges
महाराष्ट्र : अपने गांव के कालेज में परीक्षा दे सकेंगे मेडिकल छात्र
महाराष्ट्र : अपने गांव के कालेज में परीक्षा दे सकेंगे मेडिकल छात्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई । कोरोना संकट को देखते हुए राज्य के सभी मेडिकल छात्रों की परीक्षा उनके गावों के आसपास के कालेज अथवा जहां वे पढ़ाई कर रहे हैं वहां परीक्षा देने की सुविधा होगी। मेडिकल परीक्षा का पहला प्रश्नपत्र 15 जुलाई को होगा। परीक्षा की पूरी समय सारिणी और परीक्षा केंद्रों की सूची जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन दे सकेंगे।

लॉकडाउन को लेकर मेडिकल परीक्षा को लेकर असमंजस पैदा हो गया था। इसके बाद राज्य के मेडिकल शिक्षामंत्री अमित देशमुख ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी जिसके बाद राज्यपाल ने मेडिकल परीक्षा के लिए अनुमति दे दी थी। छात्रों व शिक्षकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए परीक्षा चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएगी। छात्रों के गांव के आसपास स्थित कालेज अथवा उनके कालेज में जहां से वे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक एजी पाठक ने सभी मेडिकल कालेज के डीन व प्राचार्य को परीक्षा बाबत सूचना दे दी है।
 
 

Created On :   6 Jun 2020 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story