- Home
- /
- पागलखाने में 109 मरीज़ों के मौत :...
पागलखाने में 109 मरीज़ों के मौत : प्रशासन गंभीर

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:35 AM IST
पागलखाने में 109 मरीज़ों के मौत : प्रशासन गंभीर
दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, नागपुर। नागपुर के मनोचिकित्सालय में बीते 7 सालों में मारे गए 109 मरीज़ों की मौत के मामले को लेकर पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गंभीर रुख अपनाया है। रवि भवन में आयोजित बैठक में बावनकुले ने जानकारी दी कि इस मामले को लेकर मुख्य सचिव बैठक लेने वाले हैं।
बैठक में डॉक्टरों ने बताया कि कई मरीज़ों की मौत नैसर्गिक व कइयों की मौत मेडिकल में हुई। इसी तरह सुरक्षा को भेद 28 मनोरोगियों के भागे जाने की भी जानकारी दी गई। इस तरह की स्थिति को लेकर बावनकुले ने चिंता जाहिर की। बैठक में स्वास्थ्य उपसंचालक जयस्वाल ने बताया कि परिसर को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाए जाने से इस बार कोई मरीज नहीं भाग सका है।
Created On :   24 Jun 2017 3:09 PM IST
Next Story