बुलेटप्रूफ गाड़ी से नक्सलग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे मंत्री

maharashtra minister to visit Naxal-affected area by bullet proof vehicles
बुलेटप्रूफ गाड़ी से नक्सलग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे मंत्री
बुलेटप्रूफ गाड़ी से नक्सलग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे मंत्री

चंद्रकांत चावरे,नागपुर। राज्य सरकार ने नक्सलग्रस्त इलाकों का दौरा करने वाले मंत्रियों को बुलेटप्रूफ कार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। हाल ही में इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। नागपुर के आसपास नक्सलग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने यहां आये दिन कोई न कोई केंद्रीय मंत्री आता है। उन्हें सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त होती है। लेकिन नक्सलग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए अलग से बुलेटप्रूफ वाहन नहीं होने से उन्हें साधारण वाहनों से ही दौरा करना पड़ता है। यह विषय राज्य सरकार के पास विचाराधीन था। 27 फरवरी को सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुलेटप्रूफ वाहन की आवश्यकता को देखते हुए इसके लिए मंजूरी दी है। राजशिष्टाचार विभाग को इसके लिए 55.86 लाख रुपए खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की है।

शीघ्र मिलने की उम्मीद
नक्सलग्रस्त इलाकाें का दौरा करने नागपुर आने वाले केंद्रीय मंत्रियों को अब साधारण वाहनों से आनाजाना नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने उनकी सुरक्षा काे देखते हुए सर्वसुविधायुक्त बुलेटप्रुफ कार देने का मन बना लिया है। जल्द ही नागपुर विभाग को यह कार मिलेगी। फिलहाल मंत्रियों के दौरे के लिए पुलिस विभाग के पास पांच बुलेटप्रूफ वाहन हैं। इनका इस्तेमाल केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री समेत वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाता है। इनके अलावा राजशिष्टाचार विभाग के पास 18 डीवी वाहन हैं। ये वाहन मंत्रियों के लिए है। नक्सलग्रस्त इलाकों के दौरे के लिए कोई वाहन नहीं था। बरसों से इसकी मांग की जा रही थी। अब सरकार ने इसकी दखल ही है।

नक्सलग्रस्त इलाकों के लिए पहली कार
बुलेटप्रूफ फॉर्च्युनर कार खरीदने के लिए सरकार ने गृह विभाग के मुख्य सचिव की अध्यक्षतावाली एक समिति बनायी है। इस समिति के नीति नियमों के अधीन रहकर यह कार खरीदी जाएगी। इसके लिए मान्यताप्राप्त आपूर्तिकर्ता का नाम भी सुझाया गया है। ज्ञात हो कि सरकार ने अलग-अलग जिलों में भेंट देेने वाले अति महत्वपूर्ण व्यक्ति, राज्य के अतिथि व अन्य मान्यवरों की आवाजाही के लिए राज्यस्तरीय वाहन नीति समिति बनायी है। इस समिति ने राज्यभर में कुल 225 वाहनों को मंजूरी दी है। इसमें नागपुर जिलाधिकारी राज शिष्टाचार विभाग के लिए 22 वाहनों का समावेश किया गया था। वर्तमान में विभाग के पास 18 वाहन हैं। नई बुलेटप्रुफ फॉर्च्युनर कार का भी इसी में समावेश है। बुलेटप्रुफ वाहन सुरक्षा से संबंधित होने के कारण इसे पुलिस विभाग को सौंपा जा सकता है। वर्तमान में नागपुर पुलिस के पास 5 बुलेटप्रुफ वाहन हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य वीवीआईपी की आवाजाही होती है।

Created On :   6 March 2018 3:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story