महाराष्ट्र : 14 मार्च होगी एमपीएससी की परीक्षा    

Maharashtra: MPSC exam will be held on March 14
महाराष्ट्र : 14 मार्च होगी एमपीएससी की परीक्षा    
महाराष्ट्र : 14 मार्च होगी एमपीएससी की परीक्षा    

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने पूर्व (प्रीलिम्स) परीक्षा की संशोधित तारीख घोषित कर दी है। एमपीएससी की राज्य सेवा पूर्व परीक्षा- 2020 को 14 मार्च 2021 को आयोजित किया जाएगा। महाराष्ट्र अभियांत्रिकी सेवा पूर्व परीक्षा-2020 की तारीख 27 मार्च 2021 को तय की गई है। जबकि महाराष्ट्र दुय्यम सेवा अराजपत्रित समूह-ब संयुक्त पूर्व परीक्षा-2020 को 11 अप्रैल 2021 को आयोजित किया गया है।  एमपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार साल 2020 में ये तीन परीक्षाएं टाल दी गई थीं। इसके मद्देनजर अब एमपीएससी की ओर से परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले मराठा समाज के दवाब के कारण राज्य सरकार ने 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली एमपीएससी की परीक्षा को रद्द कर दिया था। 

कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी 25 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 
महाराष्ट्र बोर्ड ने साल 2021 की कक्षा 10 वीं की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दिया है। सोमवार को परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन का आखिरी दिन था लेकिन अब कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी परीक्षा के लिए 25 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। कक्षा 10 वीं की पुनरपरीक्षा देने वाले विद्यार्थी और निजी विद्यार्थी भी 25 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म जमा करा सकेंगे। महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से यह जानकारी दी गई है। 
 

Created On :   12 Jan 2021 7:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story