घर-घर पानी पहुंचाने में महाराष्ट्र सबसे आगे, 49 लाख से ज्यादा हैं घरेलू कनेक्शन

maharashtra on the top in Drinking water supply through pipeline
घर-घर पानी पहुंचाने में महाराष्ट्र सबसे आगे, 49 लाख से ज्यादा हैं घरेलू कनेक्शन
घर-घर पानी पहुंचाने में महाराष्ट्र सबसे आगे, 49 लाख से ज्यादा हैं घरेलू कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पाइपलाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति देश में सबसे अच्छी है। इस समय देश में तीन करोड़ तीन लाख से ज्यादा परिवारों को पाइपलाइन का कनेक्शन दिया गया है। इसमें अकेले महाराष्ट्र में ही 49 लाख से ज्यादा घरेलू कनेक्शन दिए गए हैं।

2030 तक हर घर जल पहुंचाने का है लक्ष्य
यह जानकारी केन्द्रीय पेयजलय एवं स्वच्छता राज्य मंत्री एस एस अहलूवालिया ने लोकसभा में लिखित जवाब में दी। उन्होने बताया कि सरकार वर्ष 2030 तक हर ग्रामीण परिवार तक नल जल आपूर्ति के माध्यम से स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है। इसके लिए मंत्रालय ने वर्ष 2017 से 2030 तक कार्यनीति लक्ष्य तैयार किया है। उन्होने बताया कि वर्ष 2030 तक हर घर जल पहुंचाने के लिए उनके मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 के लिए NRDWP के अंतर्गत सात हजार करोड़ रूपये आबंटित किए हैं। इस राशि को कार्यक्रम दिशा निर्देर्शों के पूर्व अनुमोदित मानदंडों के आधार पर राज्यों को आबंटित किया जाएगा और उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राज्यों को जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता ने बिल्डर से मांगा 20 करोड़ का हफ्ता, 1 करोड़ लेते गिरफ्तार

गुजरात के 73 प्रतिशत घरों में पहुंच रहा पाइप से पानी
अहलूवालिया ने बताया कि 12 मार्च 2018 तक देश के तीन करोड़ तीन लाख नौ हजार परिवारों तक पाइपलाइन के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। इसमें महाराष्ट्र के 49 लाख 6 हजार परिवारों को कनेक्शन मिला है तो गुजरात के 47 लाख 24 हजार परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध है। इसके बावजूद अभी महाराष्ट्र के 37 प्रतिशत घरों तक ही पाइपलाइन से पीने का पानी पहुंच रहा है। गुजरात में यह प्रतिशत लगभग 73 है तो सिक्किम के 99 प्रतिशत से ज्यादा घरों को पाइपलाइन का कनेक्शन मिल चुका है।

Created On :   16 March 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story