मोलभाव के बाद 200 रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हुआ हवलदार

maharashtra police constable suspend in bribe case from nagpur
मोलभाव के बाद 200 रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हुआ हवलदार
मोलभाव के बाद 200 रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हुआ हवलदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 26 जनवरी को को जब सारा देश गणतंत्र का जश्न मना रहा था, तभी नागपुर में यातायात िवभाग का एक हवलदार ने वर्दी का मान धूमिल कर दिया। एक तरफ पूरा देश गणतंत्र के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी ओर यह हवलदार दो सौ रुपए रिश्वत ले रहा था। इस हवलदार को लगा की उसे कोई नहीं देख रहा है, मगर उसकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गया है। यह वीडियो शनिवार शाम को ऐसा वायरल हुआ कि राज्य के घर-घर में पहुंच गया। वीडियो वायरल होते ही हवलदार को निलंबित कर दिया गया।

पूरा मामला इस तरह हुआ 
हवलदार भुजंगराव थाटे यातायात विभाग क्र. 3 में कार्यरत था। शुक्रवार की सुबह आठ-साढ़े आठ बजे के दौरान दोसर भवन चौक की घटना है।  दोपहिया वाहन पर दो युवक सवार थे। वे यातायात सिग्नल तोड़ते हुए जा रहे थे। उनके वाहन का नंबर भी आधा-अधूरा था। हवलदार थाटे ने उन्हें पकड़ लिया और चौक में ही स्थित अपने कार्यालय ले आए। चालान कार्रवाई के पहले युवक ने ले-देकर मामले को निपटाने की पेशकश की। थाटे भी अपने पद का दुरुपयोग कर मामला रफा-दफा करने तैयार हो गए। उन्होंने 600 रुपए की मांग की थी।

होता रहा मोलभाव
युवक ने कहा- छह सौ रुपए नहीं हैं। इस पर थाटे ने तीन सौ रुपए मांगे। युवक तीन सौ रुपए भी देने को तैयार नहीं था। उसने कहा-मेरे पास सिर्फ दो सौ रुपए हैं। थाटे ने 200 रुपए ले लिए, और उन्हें छोड़ दिया। मगर जेब में पैसे डालते हुए थाटे की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, पकड़े गए दोनों युवकों में से ही एक ने अपने मोबाइल में पूरा वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस आयुक्त डॉ.के.व्यकटेशम के निर्देश पर यातायात विभाग के उपायुक्त रवींद्रसिंह परदेशी ने हवलदार थाटे को निलंबित कर दिया।

Created On :   29 Jan 2018 12:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story