महाराष्ट्र के निजी लैब में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच

Maharashtra private lab will have corona test for Rs 2200
महाराष्ट्र के निजी लैब में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच
महाराष्ट्र के निजी लैब में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राज्य में अब सिर्फ 2200 रुपए में निजी लैब में कोरोना की जांच कराई जा सकेगी। सरकार ने इस विषय पर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निजी लैब में कोरोना की जांच की इस दर को मंजूरी प्रदान की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि इतनी कम दर पर देश में कहीं भी कोरोना की जांच नहीं हो रही हैं।  श्री टोपे ने कहा कि निजी लैब में 2200 रुपए में कोरोना की जांच कराई जा सकेगी। जबकि घर से स्वैब का नमूना लेने आने पर जांच के लिए 2800 रुपए भुगतान करना पड़ेगा। पहले निजी लैब में जांच के लिए 4500 रुपए लगते थे। जबकि जांच के लिए घर आने पर जांच शुल्क 5200 रुपए हो जाता था। इसे देखते हुए सरकार ने पिछले दिनों राज्य स्वास्थ्य सेवा सोसायटी के मुख्यकार्यकारी अधिकारी डॉ सुधाकर शिंदे की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी।

कमेटी ने सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद समय पर अपनी रिपोर्ट सौपी है। कमेटी के निष्कर्ष के आधार पर निजी लैब में कोरोना की जांच की दर 2200 रुपए तय की गई है। श्री टोपे ने कहा कि देश भर में महाराष्ट्र में कोरोना की सबसे कम दर में जांच हो रही है। इससे निश्चित तौर पर आम लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य भर में कोरोना की जांच के लिए 53 सरकारी लैब और 42 निजी लैब है। इस तरह से कुल 95 लैब उपलब्ध हैं। अब तक यहां पर 6 लाख 24 हजार 977 नमूनों की जांच हुई है। इसमें से 1 लाख एक हजार 141 नमूने (16.8 प्रतिशत) कोरोना बाधित पाए गए हैं। टोपे ने दावा किया कि देश भर में महाराष्ट्र में सबसे अधिक जांच हुई है। 
 

Created On :   13 Jun 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story