नदियों को राज्यांतरिक रुप से जोड़ने के लिए महाराष्ट्र से केन्द्र को 20 प्रस्ताव पेश

Maharashtra proposes 20 proposals to connect inter-state rivers
नदियों को राज्यांतरिक रुप से जोड़ने के लिए महाराष्ट्र से केन्द्र को 20 प्रस्ताव पेश
नदियों को राज्यांतरिक रुप से जोड़ने के लिए महाराष्ट्र से केन्द्र को 20 प्रस्ताव पेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) को नदियों को राज्यांतरिक रुप से जोड़ने के लिए महाराष्ट्र सहित 9 राज्यों से 47 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 20 प्रस्ताव राज्यों से हैं, लेकिन इन 20 में से 7 प्रस्तावों को व्यवहार्य नहीं पाए जाने पर इन्हें स्वीकृत नहीं किया गया है।

सांसद विकास महात्मे द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि नदियों को राज्यांतिक रुप से जोड़ने के 47 प्रस्तावों में से NWDA ने 36 अंतर्राज्यीय संपर्कों की पूर्व व्यवहार्यता रिपोर्ट (PFR) और 3 अंतर्राज्यीय संपर्कों की विस्तृत परियोजना रेपोर्ट (DPR) पूरी कर ली है।

जिन 7 प्रस्तावों को विभिन्न कारणों से स्वीकृत नहीं किया गया है, उनमें वेनगंगा-मंजरा, पातालगंगा-गोदावरी, वेनगंगा-गोदावरी, नार-पार-गिरना नदी, खरियागुट्‌टा-नवथा (सतपुड़ा तलहटी), जीगांव-तापी-गोदावरी नदी के प्रस्ताव शामिल हैं। इनके PFR पूर्ण हो गए हैं, लेकिन इन्हें व्यवहार्य नहीं पाया गया। शेष प्रस्तावों को लेकर पूर्व व्यवहार्यता पूरी हो गई है।

Created On :   6 Aug 2018 8:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story