महाराष्ट्र : आदित्य के बाद राजनीति में होगी ठाकरे परिवार के इस सदस्य की एंट्री

Maharashtra  raj thackeray son amit entry in politics msn
महाराष्ट्र : आदित्य के बाद राजनीति में होगी ठाकरे परिवार के इस सदस्य की एंट्री
महाराष्ट्र : आदित्य के बाद राजनीति में होगी ठाकरे परिवार के इस सदस्य की एंट्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अब तक हिंदुत्ववादी राजनीति के लिए पहचानी जाने वाली शिवसेना के कांग्रेस-राकांपा के साथ जाने से उत्साहित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) एक बार फिर जोरशोर से नए कलेवर में राजनीति में उतरने की तैयार में है। इसी के साथ पिछले कुछ वर्षों से मनसे की गतिविधियों में सक्रिय राज ठाकरे के सुपुत्र अमित ठाकरे अब सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे। आगामी 23 जनवरी को मनसे के महाअधिवेशन में अमित का ‘राज्याभिषेक’ होने की संभावना है।
                     
राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य को काफी पहले से ही सक्रिय राजनीति में उतार दिया था। अब आदित्य के चचेरे भाई अमित ठाकरे भी राजनीति में सक्रिय होंगे। आगामी 23 जनवरी को शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर मनसे ने गोरेगांव के नेस्को प्रांगण में पार्टी का महाअधिवेशन आयोजित किया है। समझा जा रहा है कि इस दिन पार्टी अपने नए झंडे के साथ अपनी हिंदुत्ववादी राजनीति का श्री गणेश करेगी। इस दिन राज ठाकरे बेटे अमित को नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

Created On :   15 Jan 2020 6:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story