अब शिक्षक जांचेंगे 12वीं की कॉपियां

Maharashtra State junior college teacher organization, 12th class students copy check
अब शिक्षक जांचेंगे 12वीं की कॉपियां
अब शिक्षक जांचेंगे 12वीं की कॉपियां

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य कनिष्ठ महाविद्यालय शिक्षक संगठन की लगभग सभी मांगें मान ली हैं। इससे 12वीं की परीक्षा की कॉपी जांचने का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने विधानसभा में शिक्षक संगठनों की मांग माने जाने की जानकारी दी।

बैठक में लिया निर्णय
तावडे ने कहा कि सरकार और शिक्षक संगठनों के बीच सकारात्मक बैठक हुई। शिक्षकों की सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार के बाद उन्हें स्वीकार करने का फैसला किया गया है। इससे पहले शिक्षकों ने मांग पूरी न होने पर 12वीं के पेपर न जांचने का ऐलान किया था।

सरकारी हिस्से के रूप  में 1182 करोड़ रुपए और ब्याज के 130 करोड़ करेंगे वितरित 
तावडे ने बताया कि अंशदायी निवृत्ति वेतन योजना के अंतर्गत खाता खोलने वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सरकारी हिस्से के रूप में 1182 करोड़ रुपए और ब्याज के रुप में 130 करोड़ की अतिरिक्त राशि वितरित की जाएगी। इस फैसले से 50 हजार 260 प्राथमिक स्कूलों, 47 हजार 292 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को फायदा होगा। इसके अलावा शिक्षक संगठन की छुट्टियों से जुड़ी मांग भी मान ली गई है।

लाखों शिक्षकों को मिलेगा लाभ
तावडे ने उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा मांगें माने जाने के बाद शिक्षक 12वीं की उत्तर पुस्तिका जांचने के बहिष्कार का ऐलान वापस ले लेंगे। इस निर्णय से जहां शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लाभ होगा वहीं परीक्षा परिणाम भी समय पर घोषित हो सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा जांच के लिए पर्याप्त शिक्षक मिलने से कापी इत्मिनान से जांची जा सकेगी। बता दें कि कई बार विद्यार्थियों द्वारा कापी जांच में गड़बड़ी के भी आरोप लगते रहे हैं । नई व्यवस्था से इस तरह के लगने वाले आरोपों से भी बचा जा सकेगा। बहरहाल सरकार के इस निर्णय से शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अतिरिक्त राशि मिलने की संभावना के  चलते उनमें हर्ष व्याप्त है।

Created On :   1 March 2018 10:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story