महाराष्ट्र : 15 फरवरी से शुरु होगा टीकाकरण का दूसरा चरण

Maharashtra: The second phase of vaccination will start from 15 February
महाराष्ट्र : 15 फरवरी से शुरु होगा टीकाकरण का दूसरा चरण
महाराष्ट्र : 15 फरवरी से शुरु होगा टीकाकरण का दूसरा चरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 15 फरवरी से देना शुरू करेगी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, ऐसे स्वास्थ्यकर्मी जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं और उन्हें इंजेक्शन लगे हुए चार सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे दूसरी खुराक के पात्र हैं। राज्य में शुक्रवार तक कुल 6,48,573 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी थी। देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ है।

Created On :   13 Feb 2021 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story