- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Maharashtra's concern is increasing the stable figures of Corona
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना के स्थिर आंकड़े बढ़ा रहे महाराष्ट्र की चिंता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े एक जगह ठहर गए हैं। इस ‘थिक टेल' ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक 70 फीसदी टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक हमे सावधानी रखनी होगी। यह कहना है राज्य के मुख्यसचिव सीताराम कुंटे का। सोमवार को ‘दैनिक भास्कर’ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पाबंदियों को लेकर लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। राज्य में फिर से लॉक डाउन के सवाल पर मुख्यसचिव ने कहा कि अभी कुछ कहना मुश्किल है। राज्य में कोरोना के आंकड़े कुछ दिनों से 9-10 हजार के आसपास अटके हुए हैं। राज्य के 7 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं। जिस तेजी से कोरोना के आकड़ों में कमी आ रही थी, वह रुक गया है। पिछले तीन दिनों से राज्य में कोराना संक्रमितों के आकड़े साढे नौ हजार से 10 हजार के बीच आ रहे हैं।
वैक्सीन की कमी से पूरी क्षमता से नहीं कर पा रहे टीकाकरण
कुंटे ने बताया कि हम एक दिन में सर्वाधिक 15 लाख लोगों को टीका लगा सकते हैं। पर राज्य में अभी तक एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड 7 लाख का रहा है। उन्होंने बताया कि जुलाई में महाराष्ट्र को 1 करोड़ 10 लाख टीका आवंटित हुआ है। इससे हम प्रतिदिन 4 लाख लोगों को टीका दे सकते हैं। इस गति से राज्य में सभी पात्रा लोगों को टीका लगाने में लंबा वक्त लग जाएगा। महाराष्ट्र में करीब साढे नौ करोड़ लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाना है। उसके लिए करीब 19 करोड़ खुराक की जरुरत पड़ेगी। कुंटे ने कहा कि 70 फीसदी लोगों को टीका लगने के बाद हम इस महामारी से सुरक्षित हो सकते हैं। यदि हम 10 लाख लोगों को प्रतिदिन टीका लगा सके तो एक माह में ढाई करोड़ लोगों को टीका लगा सकेंगे। इस लिहाज से तीन माह में सभी लोगों का टीकाकरण हो सकेगा। पर यह सब वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर है।
महाराष्ट्र में जांच ज्यादा
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की ज्यादा संख्या की बाबत कुंटे ने कहा कि राज्यभर में 600 आरटी-पीसीआर जांच केंद्र हैं। हम एंटीजेन टेस्ट की बजाय आरटी-पीसीआर टेस्ट पर ज्यादा जोर देते हैं। संभव है कि इस लिए भी आकड़े ज्यादा सामने आ रहे हो। मुंबई की लोकल ट्रेनों में भीड कम करने के लिए कार्यालय के कामकाज के समय में बदलाव को लेकर मुख्य सचिव ने बताया कि इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। निजी क्षेत्र को साथ लेकर ऐसा किया जा सकता है। यह व्यवहारित योजना है। फिलहाल इस प्रस्ताव पर विचार हो रहा है। अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा को कोरोना महामारी के चलते की राज्य की आर्थिक स्थिति पर जरुर असर पड़ा है। राजस्व का कितना नुकसान हुआ है, इसके आकड़े जुटाए जाने हैं। पर इस महामारी ने असंगठित क्षेत्र के लोगों के रोजगार भी काफी नुकसान पहुचाया है। हालांकि राज्य सरकार ने ऐसे लोगों की आर्थिक मदद की है। ओबीसी कते राजनीतिक आरक्षण को लेकर लेकर कुंटे ने कहा कि मैंने राज्य में कोरोना की स्थिति की मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग से 5 जिला परिषदों के उपचुनाव टालने का आग्रह किया था।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र कांग्रेस को और मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: 3 करोड़ टीका लगाने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य, दूसरी खुराक में नागपुर आगे
दैनिक भास्कर हिंदी: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे अनिल देशमुख, वकील पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में गेल इंडिया - विटारा एनर्जी करेगी 16 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र से बसों के आवागमन पर प्रतिबंध की अवधि 30 जून तक -मंत्री श्री राजपूत!