- Home
- /
- आईएएस तैयारी के लिए फ्री सुविधा...
आईएएस तैयारी के लिए फ्री सुविधा उपलब्ध कराएगा महर्षि दयानंद फाउंडेशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय प्रशासकीय सेवा (आईएएस) व सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के सहयोग के लिए महर्षि दयानंद फाउंडेशन आईएएस अकादमीने एक सार्थक पहल की है। इसके अंतर्गत आईएएस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिल्ली में रहने व भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में मिलने वाले अंको व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
मुंबई के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा फाउंडेशन के दादर स्थित लाइब्रेरी में होगी। परीक्षा के पंजीयन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2020 है। जबकि परीक्षा 23 अक्टूबर व 30 अक्टूबर 2020 को होगी। संस्था से जुड़े धर्मपाल ने बताया कि आईएएस की तैयारी के लिए मंहगी कोचिंग क्लासेस की फीस व किताबों को खरीद पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। ऐसे बच्चों को सहयोग देने के लिए दिल्ली में उन्हें आईएएस व आईपीएस की परीक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके वहां रहने व भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।
Created On :   26 Sept 2020 5:47 PM IST