महावितरण : 100 फीसदी वसूली नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

Mahavitaran: Action will be taken if 100% recovery is not made
महावितरण : 100 फीसदी वसूली नहीं हुई तो होगी कार्रवाई
महावितरण : 100 फीसदी वसूली नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण नागपुर के प्रभारी प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने बकाया बिल को लेकर 100 फीसदी वसूली का लक्ष्य दिया है। जनप्रतिनिधियों काे विश्वास में लेकर काम करने व  वसूली में फिसड्डी कर्मचारियों की लापरवाही मानकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रादेशिक संचालक के फरमान से बिजली कर्मचारी सकते में पड़ गए हैं। बकाया बिल की करोड़ों रुपए की वसूली के लिए महावितरण ने अभी तक पुलिस बंदोबस्त नहीं लिया है आैर बगैर बंदोबस्त के 100 फीसदी वसूली करना किसी चुनौती से कम नहीं है। 

आर्थिक स्थिति नाजुक 
महावितरण नागपुर विभाग के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने मंगलवार को काटोल रोड स्थित अपने कार्यालय में विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ  बैठक की। महावितरण की आर्थिक स्थिति नाजुक होने का हवाला दिया गया। इसके बावजूद कोरोनाकाल में 10 महीने तक उपभोक्ताआें को अखंडित बिजली आपूर्ति की। इस सच्चाई से उपभोक्ताआें को अवगत करके 100 फीसदी वसूली का टारगेट लेकर काम करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि महावितरण के सीएमडी विजय सिंघल के निर्देश भी यही हैं।

कार्यालय में न बैठे रहें
प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने कर्मचारियों को कार्यालय में न बैठते हुए दौरे करने, बैठक लेने, उपभोक्ताआें से मुलाकात, उपभोक्ताआें को बिल भरने के लिए प्रोत्साहित करने, महाकृषि ऊर्जा नीति व लाभ की जानकारी किसानों तक पहुंचाने को कहा। शासकीय कार्यालयों पर बकाया बिल की भी वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बकाया बिजली बिल माफ नहीं होगा। विद्युत वितरण हानि कम करने के लिए कदम उठानेे को कहा। बैठक में नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, गोंदिया परिमंडल के मुख्य अभियंता सुखदेव शेरकर, चंद्रपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता सुनील देशपांडे, अकोला परिमंडल के मुख्य अभियंता अनिल डोये, अमरावती परिमंडल के प्रभारी मुख्य अभियंता दिलीप खानंदे, महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) शरद दाहेदार, उपमहाप्रबंधक (सूचना व तकनीक) प्रमोद खुले व सभी अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे। 
 

Created On :   17 Feb 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story