- Home
- /
- महावितरण ने 10282 बकाएदारों की...
महावितरण ने 10282 बकाएदारों की बिजली कटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण ने जुलाई में 10 हजार 282 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इनमें से 7 हजार 21 उपभोक्ताआें ने बिजली बिल का भुगतान किया। महावितरण ने बकाएदार उपभोक्ताआें से सहयोग की अपील की है। बिल वसूली के लिए जा रही टीमों पर हमले व मारपीट की शिकायतें बढ़ गई हैं। कर्मचारियों से मारपीट करना गैरजमानती अपराध है। अपराध साबित होने पर सजा का प्रावधान है। नागपुर परिमंडल के तहत नागपुर व वर्धा जिला आता है। नागपुर शहर मंडल कार्यालय के तहत 5815 उपभोक्ताआंे के बिजली कनेक्शन काटे गए। नागपुर ग्रामीण मंडल में 2721 व वर्धा मंडल के तहत 1746 उपभोक्ताआें के बिजली कनेक्शन काटे गए। जिन उपभोक्ताआें ने भुगतान किया, उनकी बिजली आपूर्ति पूर्ववत की गई। महावितरण की आर्थिक स्थिति खराब है। बिल का भुगतान करने के अपील की गई है।
Created On :   28 July 2021 1:49 PM IST