महावितरण ने काटा 4 हजार घरों का कनेक्शन

Mahavitaran cut the connection of 4 thousand houses
महावितरण ने काटा 4 हजार घरों का कनेक्शन
बिजली बिल नहीं भरा महावितरण ने काटा 4 हजार घरों का कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एक ओर महाराष्ट्र में सत्ता के लिए राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है और सरकार ऑक्सीजन पर दिख रही है वहीं कोई भी मंत्री आम नागरिक की सुनने को तैयार नहीं है। इस बीच बिजली बिल अदा न करनेवाले जिले के घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्र के 4459 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति महावितरण कंपनी ने खंडित कर दी है। जून माह के बिजली बिल की 84 करोड़ रुपए की वसूली पूर्ण न होने से मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी वसूली के लिए घूम रहे हैं। इस दौरान यह कार्रवाई की गई। 

 अनेक  ग्राहकों द्वारा बिल न भरने से हर माह बकाया राशि में वृद्धि हो रही है। जिले में जून माह के बिजली बिल की घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों की 84 करोड़ रुपए की डिमांड रहती है। पिछले 24 दिनों में केवल 58 करोड़ रुपए वसूल हुए हैं। इस कारण जिले में बकाया और शेष डिमांड वसूल करने के लिए महावितरण ने वसूली अभियान को तेज कर दिया है। अभियान के तहत बकायादार ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडित की जा रही है।  महावितरण ने विद्युत ग्राहकों को बिजली बिल का चालू और बकाया अदा कर कार्रवाई से बचने का आह्वान किया है। जून माह में बिल अदा न करनेवालेे 4459 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडित की गई है। इसमें से 2852 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति अस्थायी तथा 1607 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति स्थायी रूप से काटी गई है। 
 

Created On :   25 Jun 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story