- Home
- /
- महावितरण ने हसनबाग में 31...
महावितरण ने हसनबाग में 31 बकाएदारों के कनेक्शन काटे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के नंदनवन उपविभाग ने हसनबाग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। महावितरण को इनसे 42 लाख 79 हजार की बिल की वसूली करनी है। कार्रवाई के दौरान 3 घर ऐसे मिले, जो चोरी के बिजली से रोशन थे। कार्रवाई के दौरान बिजलीकर्मी व लोगों के बीच विवाद भी हुआ, लेकिन पुलिस बल ने मामला शांत कर दिया।
7 उपभोक्ताओं से 3.9 लाख का बिजली बिल वसूला
महावितरण ने हसनबाग एरिया में कार्रवाई करते 7 उपभोक्ताआें से 3 लाख 9 हजार रुपए का बिजली बिल वसूला। एक उपभोक्ता ने चेक से 50 हजार रुपए का भुगतान किया। तीन बिजली चोरों को भी पकड़ा गया। जुर्माने के साथ बिल नहीं भरने पर इनके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। भारी पुलिस बल के साथ हसनबाग में बिल वसूली मुहिम चलाई गई। बकाएदारों को बिल का भुगतान करने की अपील की गई। भुगतान नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी बकाएदारों की दी गई है। महावितरण के मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के व अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे के मार्गदर्शन एवं कार्यकारी अभियंता समीर टेकाड़े, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता श्री आेझा आैर गजानन जायस्वाल के नेतृत्व में कार्रवाई में की गई।
सहायक अभियंता सचिन कुरटकर, श्री बहादुरे, स्टाफ व पुलिस कर्मचारी शामिल थे।
Created On :   19 July 2021 1:00 PM IST