- Home
- /
- महावितरण ने कनेक्शन काटे, विराआंस...
महावितरण ने कनेक्शन काटे, विराआंस ने जोड़े , 6 पर मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण ने बंगाली पंजा (लाल दरवाजा) एरिया में बिल नहीं भरने वाले चार उपभोक्ताओं के घर के कनेक्शन काट दिए थे, जिन्हें विदर्भ राज्य आंदोलन समिति (विराआंस) ने दोबारा जोड़ दिया था। महावितरण ने सख्त एक्शन लेते हुए चार उपभोक्ताआें व उन्हें सहयोग करने वाले 2 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला पांचपावली थाने में दर्ज कराया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इन लोगों के काटे थे कनेक्शन
महावितरण के खैरीपुरा वितरण केंद्र के कर्मचारियों ने शनिवार, 27 फरवरी को बंगाली पंजा (लाल दरवाजा) एरिया में बिल नहीं भरने वाले रहीमा बी. शौकत अली, रुख्साना बेगम अजीज खान, तुकेल मिस्त्री व सलीमभाई अलमारीवाले के बिजली कनेक्शन काट दिए थे। करीब एक साल से बिजली बिल नहीं भरने का आरोप है। विराआंस के कार्यकर्ता पहुंचने पर महावितरण कर्मचारी काम छोड़कर चले गए थे। विराआंस ने काटे गए कनेक्शन फिर जोड़ने का दावा किया था। महावितरण कर्मचारी सोमवार 1 मार्च को मामले की तहकीकात करने घटनास्थल पर पहुंचे, तो कनेक्शन जोड़े हुए पाए। कनेक्शन फिर काटने लगे तो विवाद हो गया।
गैरजमानती मामला दर्ज
महावितरण के सहायक अभियंता अब्दुल नईम सलाम ने पांचपावली थाने पहुंचकर रुख्साना बेगम, कमरुन्निसा तौफीक अहमद, रहीमा बी. आैर सलीमभाई अलमारीवाले और विराआंस के मुकेश मासूरकर व आर. भामोड़े के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने धारा 143, 341, 506, 186, 188 व विद्युत कानून की धारा 135, 188 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह गैरजमानती अपराध है।
पीड़ितों के कहने पर कनेक्शन जोड़े : विराआंस
इस मामले में विराआंस ने भी बगैर पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काटने वाले महावितरण के संंबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए इस मामले में पांचपावली पुलिस थाने में शिकायत की है। रवींद्र भामोड़े व मुकेश मासुरकर ने कहा कि, शनिवार को जब सभी सरकारी कार्यालय बंद थे, तब महावितरण ने गरीबों के कनेक्शन काटने का काम किया है। पीड़ितों के कहने पर हमने कनेक्शन जोड़े थे।
Created On :   2 March 2021 10:16 AM IST