महावितरण  बड़े बकाएदारों पर मेहरबान , छोटों पर की जा रही कार्रवाई

Mahavitaran is kind to big defaulters, action is being taken on the younger ones
महावितरण  बड़े बकाएदारों पर मेहरबान , छोटों पर की जा रही कार्रवाई
महावितरण  बड़े बकाएदारों पर मेहरबान , छोटों पर की जा रही कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लॉकडाउन में अधिकांश उपभोक्ताआें द्वारा बिजली बिल नहीं भरने की बातें हो रही हैं, लेकिन शहर में ऐसे हजारों बड़े बकाएदार हैं, जिन्होंने 2012 से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है और उनके आशियानें आज भी रोशनी से जगमगा रहे हैं। 9 साल तक एसएनडीएल ने काम देखा आैर एक साल से महावितरण काम देख रहा है, लेकिन इन बड़े बकाएदारों के सामने किसी की दाल नहीं गल रही है। अब तो इन बड़े बकाएदारों को बचने के लिए लॉकडाउन का सहारा मिल गया है।

उपभोक्ताओं पर 2 से 12 लाख रुपए बिजली बिल बकाया
महावितरण की ओर से शहर के सभी वितरण केंद्रों (डीसी) के अभियंताआें को बकाएदारों की सूची सौंपी गई है। ऐसा माना जा रहा था कि, यह सूची लॉकडाउन के दौरान की होगी। सूची पर गौर करें, तो हजारों बकाएदार ऐसे हैं, जिन्होंने 2014 से बिजली बिल भरना बंद कर दिया है। इन घरेलू, कमर्शियल व आैद्योगिक उपभाोक्ताआें पर 2 लाख से लेकर 12 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। 2011 से 2019 तक शहर के तीन विभागों की कमान एसएनडीएल ने संभाली थी। उस दौरान बड़े बकाएदारों के आशियानें रोशन थे आैर आज भी यही स्थिति है। सितंबर 2019 से शहर में महावितरण काम देख रही है।

बगैर बिल भरे स्ट्रीट लाइट रोशन 
सड़क पर रोशन होने वाले लाइटों का बिल भरने की जिम्मेदारी मनपा के बिजली विभाग की होती है। सूची में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट हाईमास्क, गांधीसागर का भी नाम है। अगस्त 2

Created On :   5 Dec 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story