- Home
- /
- बकाया बिजली बिल वसूली के लिए...
बकाया बिजली बिल वसूली के लिए महावितरण के अधिकारियों मैराथन बैठकें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए महावितरण के अधिकारियों की दो दिन से मैराथन बैठकें चल रही हैं। बुधवार और गुरुवार को शहर के सभी 5 विभागों के कार्यकारी अभियंताआें ने उपकार्यकारी अभियंता व बिलिंग सेक्शन के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें कर ज्यादा से ज्यादा वसूली करने के निर्देश दिए। बकाया कम करने के साथ ही उपभोक्ताआें को अखंडित बेहतर सेवा देने पर भी जोर दिया गया। शुक्रवार काे मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के नागपुर परिमंडल के तहत आने वाले सभी विभागों की बैठक लेकर चालू व बकाया बिल की वसूली की समीक्षा करेंगे। जिन विभागों पर बकाया राशि ज्यादा है, वहां वसूली में तेजी लाने के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी। वसूली में फिसड्डी अधिकारी बैठक में निशाने पर आ सकते हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकारी अभियंता, उपकार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता बैठक में जुड़ेंगे।
शहर में महावितरण के गांधीबाग, महल, सिविल लाइंस, कांग्रेस नगर व बुटीबोरी-एमआईडीसी सहित 5 विभाग हैं जिनमें 80 से ज्यादा वितरण केंद्र हैं। इस महीने एक-एक वितरण केंद्र से करीब 2-2 करोड़ का बिजली बिल जारी हुआ है। एक महीने में करीब 150 करोड़ का बिल जारी हुआ है। नए बिल जारी होने के साथ ही बकाया राशि 300 करोड़ के पार पहुंच गई है। मैराथन बैठकों में इस बात पर विशेष जोर रहा कि इस महीने जो बिल जारी हुए उसकी 100 फीसदी वसूली के साथ ही बकाया बिल की भी वसूली की जाए।
फिर चलेगा बड़ा ड्राइव
महावितरण सोमवार से बड़ा वसूली ड्राइव चला सकती है। पुलिस बंदोबस्त में शहर भर में ड्राइव चलेगा। जिन घरों की लाइन काटी गई है, वहां बिजली कहां से ली गई इसका भी आैचक निरीक्षण होगा।
बकाया बिल भरकर सहयोग करें
महावितरण ने बकाया बिल भरकर सहयोग करने की अपील उपभोक्ताआें से की है। बिल वसूली व उपभोक्ताआें को बेहतर सेवा देने के लिए बैठकें हुईं। वितरण केंद्रों को चालू बिल व बकाया बिल की ज्यादा से ज्यादा वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   3 Dec 2021 5:58 PM IST