महावितरण ने जिले के ग्राहकों को लौटाया डिपॉडिट का ब्याज

Mahavitaran returned the deposit interest to the customers of the district
महावितरण ने जिले के ग्राहकों को लौटाया डिपॉडिट का ब्याज
अमरावती महावितरण ने जिले के ग्राहकों को लौटाया डिपॉडिट का ब्याज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महावितरण के पास डिपॉझिट के तौर पर जमा रहनेवाली रकम पर ब्याज के बदले अमरावती जिले की उच्च व लघुदाब श्रेणी के 6 लाख 93 हजार 597 ग्राहकों को 5 करोड़ 38 लाख 84 हजार रुपए की वापसी वर्तमान आर्थिक वर्ष के बिजली बिल में दी गई है। सुरक्षा निवेश पर महावितरण की आेर से हर वर्ष आरबीआई समान दर पर ब्याज लौटाया जाता है। जिससे सुरक्षा निवेश के बिल का भुगतान करने का आहवान महावितरण की आेर से किया गया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग की विद्युत आपूर्ति संहिता 2021 के विनिमय 13.01 के अनुसार विद्युत ग्राहको से सुरक्षा निवेश वसूली जाती है।

 आयोग के निर्देशानुसार सभी शअरेणी के विद्युत ग्राहको को महावितरण के पास सुरक्षा निवेश जमा करने बंधनकारक है। हर वर्ष सुरक्षा निवेश की पुनर्गणना की जाती है व उसके अनुसार आर्थिक वर्ष खत्म होने के बाद ग्राहकों को पिछले एक वर्ष के आैसतन बिजली इस्तेमाल के आधार पर नई सुरक्षा निवेश की रकम निश्चित की जाती है। इससे पूर्व भी जमा रहनेवाली सुरक्षा निवेश में व बिजली इस्तेमाल के अनुसार नए सिरे से निर्धारित की गई सुरक्षा निवेश के बीच की फर्क की रकम भरने के लिए विद्युत ग्राहको को स्वतंत्र बिल दिया जाता है। वर्ष 2021 – 22 में अमरावती जिले के उच्च व लघुदाब श्रेणी के 6 लाख 93 हजार 547 ग्राहकों ने अचलपुर विभाग के 1 लाख 76 हजार 402, अमरावती ग्रामीण विभाग के 1 लाख 85 हजार 337, मोर्शी विभाग के 1 लाख 50 हजार 169 तथा अमरावती शहर के 1 लाख 81 हजार 457 ग्राहको का समावेश है। इसके अलावा उच्च दाब शअरेणी के 232 ग्राहकों की बिजली बिल में भी ब्याज की रकम समायोजित की गई है। 
 

Created On :   11 Jun 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story