- Home
- /
- महावितरण सख्त , शहर में 1616 बिजली...
महावितरण सख्त , शहर में 1616 बिजली कनेक्शन काटे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण की तरफ से बिजली बिल के बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो गई है। शहर (अर्बन) में 81 हजार बकाएदारों पर 169 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। महावितरण ने अब तक 1616 बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। कनेक्शन काटते ही बकाएदारों ने 3 करोड़ 70 रुपए का भुगतान कर दिया।
हर संभव राहत दी गई
महावितरण ने बकाएदारों से बिजली बिल का भुगतान करने की गुजारिश की थी। किस्तों में भी भुगतान करने की सुविधा दी। इसके बाद शहर में 1 लाख 60 हजार उपभोक्ताआें को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया।
अभी पुलिस का साथ नहीं
महावितरण की प्राथमिकता 20 संलग्न भार (थ्री फेज) उपभोक्ताआें से वसूली पर है। इन पर ही ज्यादा बकाया है। महावितरण ने फिलहाल वसूली या कनेक्शन काटने की मुहिम में पुलिस का साथ नहीं लिया है।
किस्तों में भुगतान करने का अभी भी मौका
अभी भी किस्तों में बिजली बिल भरकर बिजली आपूर्ति खंडित होने जैसी स्थिति से उपभोक्ता बच सकते हैं। वे समीप के बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। दिलीप दोड़के, मुख्य अभियंता, महावितरण, नागपुर जोन
Created On :   12 Feb 2021 9:46 AM IST