- Home
- /
- माहेश्वरी व राजस्थानी संगठन ने...
माहेश्वरी व राजस्थानी संगठन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

डिजिटल डेस्क, ( तिवसा ) अमरावती। नांदेड के बिल्डर तथा दानदाता व्यक्तित्व रहनेवाले संजय बियाणी की हत्या का माहेश्वरी व राजस्थानी संगठन द्वारा निषेध किया गया है। इस प्रकरण में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग संगठन ने तहसीलदार वैभव फरतारे को सौंपे ज्ञापन में की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 5 अप्रैल को दिनदहाड़े संजय बियाणी की हत्या की गई। आरोपी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इस प्रकरण में कड़ी जांच करते हुए दोषियों को जल्द से गिरफ्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग संगठन ने की है। तहसीलदार वैभव फरतारे को ज्ञापन देते समय राजेंद्र पनपालिया, अशोकचंद्र राठी, संजय चांडक, मोहनलाल राठी, विजय पनपालिया, गोपाल भुतडा, कैलाश पनपालिया, रोशन राठी, विक्रम जोशी, प्रवीण पटेल, विनोद पटेल, दीपक छांगाणी, प्रकाश जोशी, नीलेश डागा, मेघा राठी, नेहा डागा, सपना जोशी आदि उपस्थित थे।
Created On :   9 April 2022 3:41 PM IST