बना रहे थे महुआ शराब, गोंडखैरी में 14  हाथ भट्ठियों पर छापा

Mahua liquor was being made, 14 hand furnaces raided in Gondkhairi
बना रहे थे महुआ शराब, गोंडखैरी में 14  हाथ भट्ठियों पर छापा
नागपुर बना रहे थे महुआ शराब, गोंडखैरी में 14  हाथ भट्ठियों पर छापा

डिजिटल डेस्क, वाड़ी (नागपुर)। अमरावती राजमार्ग पर गोंडखैरी गांव हाथ भट्ठी से शराब बनाने का अड्डा बन गया है। कई सालों से इस गांव में महुआ की शराब निकालकर बेचने का काम चलता है। बुधवार को दोपहर में कलमेश्वर पुलिस ने हाथ भट्ठियों के अड्डे पर छापा मारा। शराब निकालने वाले ड्रम को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त था। बताया गया कि 14 लोगों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में कुल 29 लाख 29 हजार का माल जब्त किया गया। 


 

Created On :   7 April 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story