- Home
- /
- माजलगांव में तेज हवा के साथ बारिश,...
माजलगांव में तेज हवा के साथ बारिश, दोपहर बाद बदला मौसम

By - Bhaskar Hindi |31 May 2021 12:46 PM IST
माजलगांव में तेज हवा के साथ बारिश, दोपहर बाद बदला मौसम
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। शहर तथा तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को अचानक दोपहर करीब 3 बजे मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई ।इसके चलते गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।
माजलगांव तहसील के सालेगांव, मोगरा, राजेवाडी, टालेवाडी, घलाटवाडी, सादोला, मजरंथ, दिंदुड, तेलगांव, बोरंगावं, अबेगांव सहित कई गांवों में सोमवार की दोहपर 3 बजे के आसपास अचानक तेज हवा के साथ बारिश ने दस्तक दी। बारिश से शहर का सड़कें जलमग्न हो गई। कई जगहों पर जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली। बीते कुछ माह से गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था। बीते साल की तुलना में इस बार गर्मी में तापमान बढ़ा हुआ है। गर्मी से लोग परेशान थे। दो से तीन घंटे की बारिश से जगह-जगह पानी जमा होकर लोगों ने राहत ली।
Created On :   31 May 2021 6:15 PM IST
Next Story