नागपुर जिले में ‘माझे कार्यक्षेत्र, माझा पुढाकार’ उपक्रम  

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नागपुर जिले में ‘माझे कार्यक्षेत्र, माझा पुढाकार’ उपक्रम  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए स्थानीय स्वराज्य संस्था के जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर ‘मेरा कार्यक्षेत्र, मेरी पहल’ यह उपक्रम शुरू किया है। इस उपक्रम से जिले में कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है।  1456 जनप्रतिनिधि इस उपक्रम में शामिल होने की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे द्वारा दी गई। जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत सदस्यों को साथ लेकर ‘माझे कार्यक्षेत्र, माझा पुढाकार’ यह उपक्रम गांव-गांव में चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर  को रोकने के लिए यह उपक्रम कारगर है। जिलाधिकारी  रवींद्र ठाकरे,  मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातुरकर ने तहसील स्तर पर बैठक लेकर इस उपक्रम के बारे में जानकारी दी। 

कोराेना से न हो मृत्यु : जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। कोरोना टेस्ट, कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जानकारी, मास्क,  सोशल डिस्टेंसिंग, गर्दी नहीं करने व बार-बार हाथ धोने को कहा गया है। जनप्रतिनिधियों को साथ में लेने से लोगों तक पहुंचने व मुहिम का उद्देश्य बताने में आसानी जा रही है। जिलाधिकारी  ठाकरे ने कहा कि कोरोना से किसी का मृत्यु न हो, यही प्रशासन का प्रयास है।   जनप्रतिनियों की सक्रियता के कारण ‘माझे कार्यक्षेत्र, माझा पुढाकार’ मुहिम को सफलता मिल रही है।  ‘माझे कार्यक्षेत्र, माझा पुढाकार’ इस मुहिम में जिले की  768 ग्रामपंचायतों के सदस्य, जिला परिषद के 58 सदस्य, पंचायत समितियों के 116 सदस्य व नगर पंचायतों के 382 सदस्य शामिल हुए हैं। मुहिम को जनता का  भारी प्रतिसाद मिल रहा है। 
 

Created On :   2 March 2021 10:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story