- Home
- /
- भोपाल : कपड़ा मिल में भीषण आग, 100...
भोपाल : कपड़ा मिल में भीषण आग, 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार रात एक कपड़ा मिल में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान जताया जा रहा है। इस आग में एक कर्मचारी के झुलसने की भी खबर है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त मिल में कुछ कर्मचारी ही मौजूद थे।
गौरतलब है कि भोपाल रेलवे स्टेशन के चांदबड़ इलाके में एक कपड़ा मिल है। शनिवार देर रात उसमें अचानकर आग लग गई। आग लगने की वजह से मिल की एक यूनिट, गोदाम में रखा कच्चा माल और तैयार मटेरियल भी जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह से 100 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
सेना की ली गई मदद
वहीं आग लगने के सूचना मिलते ही दर्जनों फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद विदिशा और सीहोर जिले की दमकलों की मदद ली गई। साथ ही सेना के जवानों को भी बुलाना पड़ा। सेना के जवानों ने मिल की दीवारों को तोड़कर कुछ सामान को बचाया। वहीं करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सेना के जवानों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में काफी दिक्कत हो रही थी।
लापरवाही की आशंका
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मिल के अंदर आग बुझाने वाले यंत्र तो मौजूद थे,लेकिन वो बंद थे। अगर इस लापरवाही को नजरअंदाज किया जाता तो इतनी बड़ी आग नहीं लगती और यहां काम करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट नहीं खड़ा होता।
सरकार करेगी मदद
वही मामले की जानकारी लगते ही नरेला विधायक विश्वास सारंग लोगों से कहा है कि सरकार उनके साथ है। मिल में काम करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही पूरे मामले की जांच की बात भी कही है। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर फायर ब्रिगेडकर्मयों तारीफ की है।
चांदबड़ कपड़ा मिल में लगी आग पर स्थानीय नागरिकों एवं दमकलकर्मियों ने जिस तत्परता से काबू पाया और किसी तरह की जनहानि नहीं होने दी, वह सराहनीय है। प्रदेश सरकार संकट की हर घड़ी में व्यापारियों के साथ खड़ी है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 25, 2018
Created On :   25 Feb 2018 9:38 AM IST