महाराष्ट्र : शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के 30 पार्षद बीजेपी में शामिल

Major political parties in Maharashtra changed, 30 councilors of other parties were included in BJP
महाराष्ट्र : शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के 30 पार्षद बीजेपी में शामिल
महाराष्ट्र : शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के 30 पार्षद बीजेपी में शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन महाराष्ट्र बीजेपी ने कई पार्टियों को तगड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने दो बड़े जिलों के लगभग 30 पार्षदों को पार्टी में शामिल किया है। ये पार्षद अलग-अलग पार्टियों के थे। CM देवेन्द्र फडणवीस के इशारे पर शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के कई पार्षद प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे के सामने बीजेपी में शामिल हुए है। ये पार्षद मराठवाड़ा के दो बड़े जिलों उस्मानाबाद और नांदेड़ से हैं। 

बताया जा रहा है कि अन्य पार्टियों में पड़ी इस फूट के पीछे लातूर से विधायक और मंत्री संभाजी  निलंगेकर है। इस दलबदल में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि सहयोगी पार्टी शिवसेना से नांदेड़ के आठ पार्षद सहित कुल 10 बड़े नाम बीजेपी के पाले में चले गए, इसमें नांदेड़ के शहर अध्यक्ष भी शामिल हैं। फिलहाल अब लोगों की निगाहें कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण राणे पर टिकी हैं, जिनकी बीजेपी में जाने की अफवाहें तेज हैं । 

Created On :   17 Aug 2017 12:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story