- Home
- /
- ‘पोकरा’ के अमल के लिए आवश्यक सभी...
‘पोकरा’ के अमल के लिए आवश्यक सभी प्रयास करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना (पोकरा) में अमरावती विभाग में बड़ी संख्या में काम होना अपेक्षित है। इस दृष्टि से आवश्यक सभी प्रयास करने और संभाग के अनेक गांव में अभी भी ग्राम कृषि विकास समिति की स्थापना जहां नहीं हुई है उस प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश राज्य के कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने दिए। अमरावती विभागीय कृषि समीक्षा बैठक कृषिमंत्री की अध्यक्षता राजस्व भवन में हुई। इस अवसर पर वह बोल रहे थे। पूर्व मंत्री व विधायक संजय राठोड, जिलाधीश पवनीत कौर, अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्दभट्टी, विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान व पांचों जिले के कृषि अधिकारी उपस्थित थे। कृषिमंत्री ने कहा कि विभाग में 2462 ग्राम कृषि विकास समिति स्थापित हुई है लेकिन अभी भी 1470 स्थानों पर समितियां गठित नहीं हुई हैं। यह कार्यवाही तेज गति से पूर्ण की जाए। पोकरा प्रकल्प में 68 हजार 99 व्यक्तिगत लाभार्थियों को लाभ मिला। यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। विभाग में इसका प्रभावी अमल आवश्यक है। इसके लिए तहसील निहाय समीक्षा लेकर काम को गति देने के निर्देश उन्होंने दिए।
Created On :   21 Feb 2022 2:05 PM IST