विसर्जन के लिए सुरक्षा के रखें पुख्ता इंतजाम

Make elaborate security arrangements for immersion
विसर्जन के लिए सुरक्षा के रखें पुख्ता इंतजाम
सांसद राणा ने दिए आदेश विसर्जन के लिए सुरक्षा के रखें पुख्ता इंतजाम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में गणेश विसर्जन के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करें। आगामी नवरात्रोत्सव की पृष्ठभूमि पर सांसद नवनीत राणा जिलाधीश कार्यालय में समीक्षा बैठक में बोल रही थीं। बैठक में विधायक रवि राणा भी उपस्थित थे, लेकिन पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह न आने पर उन्होंने पुलिस उपायुक्त एम.एम.मकानदार से सवाल-जवाब कर रोष व्यक्त किया। समीक्षा बैठक में जिलाधीश नवनीत कौर, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, मनपा उपायुक्त प्रवीण आष्टीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा आैर पुलिस उपायुक्त एम.एम.मकानदार सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

फिर नहीं पहुंची पुलिस आयुक्त : शहर की सुरक्षा को लेकर ली गई समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह प्रोटोकॉल के तहत पहुंचना चाहिए था लेकिन दोनों की आपसी नोंकझोंक के चलते अनुमान जताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त नहीं पहुंची। बैठक में अनुपस्थित रहने पर सांसद ने पुलिस उपायुक्त मकानदार से अनेक सवाल-जवाब किए। उन्होंने संतप्त होकर सवाल किया कि पुलिस आयुक्त शहर में कानून व सुव्यवस्था व गणेश विसर्जन को लेकर गंभीर नहीं है क्या? शहर समेत ग्रामीण इलाकों में गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस, मनपा आैर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लेकर भी इस बैठक में सांसद नवनीत राणा ने पूरी जानकारी ली। 

सांसद राणा का कहना था कि शहर में लगातार संगीन घटनाएं घटित हो रही है। ऐसे में गणेश विसर्जन के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे आैर विभिन्न विभाग द्वारा नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से जो तैयारियां की गई है, उसकी जानकारी लेने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। लेकिन पुलिस आयुक्त कार्यालय में मौजूद रहने के बावजूद न आने पर उन्होंने मकानदार के सामने अपना रोष जताया। उपस्थित सभी अधिकारियों ने गणेश विसर्जन को लेकर बंदोबस्त, बिजली व्यवस्था, विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, विसर्जन मार्ग की दुरुस्ती आदि की जानकारी दी।


 

Created On :   8 Sept 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story