विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, मंदिर के लिए कानून बनाएं नहीं तो भुगतना होगा परिणाम

Make law for temple otherwise ready for result- VHP
विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, मंदिर के लिए कानून बनाएं नहीं तो भुगतना होगा परिणाम
विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, मंदिर के लिए कानून बनाएं नहीं तो भुगतना होगा परिणाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। VHP के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष राजेश्वर निवल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि मंदिर निर्माण के विषय को लेकर देश में पुन: 1992 जैसी स्थिति बन रही है। लोगों को और अधिक इंतजार नहीं कराया जाना चाहिए। जनभावना के अनुरूप अयोध्या में मंदिर निर्माण होना चाहिए। VHP की यही मांग है। इस विषय पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।

4 व 5 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद उच्चाधिकार समिति की बैठक हुई है। उसमें मंदिर निर्माण के संबंध में जनभावना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सांसदों से चर्चा करके मंदिर निर्माण के संबंध में उनकी भावना जानने का प्रयास किया गया है। दिसंबर में सांसदों को निवेदन दिया जाएगा। एक प्रश्न पर कहा गया कि प्रवीण तोगड़िया के नए संगठन का प्रभाव विश्व हिंदू परिषद पर नहीं पड़ा है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तोगड़िया के संगठन में शामिल नहीं हुए हैं।

Created On :   28 Oct 2018 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story