महामंडल के नि:शुल्क बस सफर के लिए आयु सीमा 65 वर्ष करें

Make the age limit 65 years for free bus travel of Mahamandal
महामंडल के नि:शुल्क बस सफर के लिए आयु सीमा 65 वर्ष करें
मांग महामंडल के नि:शुल्क बस सफर के लिए आयु सीमा 65 वर्ष करें

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह सर्वसामान्यों की सरकार होने की घोषणा करते हुए 75 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों को महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल में एसटी का सफर नि:शुल्क करने का आदेश निकाला, लेकिन सरकार की किसी भी शासकीय योजना अथवा कोई भी शासकीय लाभ हासिल करने के लिए सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की उम्र 65 वर्ष निर्धारित की है। इस कारण एसटी बस में 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को नि:शुल्क सफर की अनुमति देने की मांग दर्यापुर युवासेना व शिवसेना की ओर से की गई है। 
तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, सरकार को अगर सही मायने में वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क एसटी सफर की सुविधा उपलब्ध करानी है तो आदेश में संशोधन कर उम्र 75 वर्ष न करते हुए उसमें शिथिलता लाकर 65 वर्ष करें। इस आशय की मांग का ज्ञापन दर्यापुर शिवसेना उपशहर प्रमुख निलेश पारडे के नेतृत्व में तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख को ज्ञापन सौंपा गया। इस समय युवा सेना जिला प्रमुख प्रमोद धनोकार, उपजिला प्रमुख अंकुश कावडकर, उपतहसील प्रमुख योगेश बूंदे, उपशहर प्रमुख प्रवीण बायस्कर, खंडू पाटील, पंकज रेके, विक्की होले, सागर गिरहे, नितीन माहुरे, सागर शेलके, सूरज कैकाली, सतीश बनारसे, शुभम पारडे, सुनील बिजवे आदि उपस्थित थे। 

Created On :   12 Sept 2022 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story