प्राॅपर्टी विवाद दुकान में बंधक बनाकर की मारपीट

Making a mortgage, Beaten in a shop
प्राॅपर्टी विवाद दुकान में बंधक बनाकर की मारपीट
प्राॅपर्टी विवाद दुकान में बंधक बनाकर की मारपीट

डिजिटल डेस्क, सतना. पैसे के लेन-देन के विवाद में कॉन्ट्रेक्टर को बंधक बनाकर पीटने और उसकी प्रॉपर्टी हड़पने की कोशिश का मामला सामने आया हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अनीस इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है। उसने बबलू उर्फ सय्यद सलाउद्दीन के साथ पार्टनरशिप में व्यवसाय शुरू किया था। काम के दौरान अनीस पर बबलू के कुछ रूपए उधार हो गए थे। इन्हीं रूपयों की वसूली के लिए रविवार को बबलू ने अनीस को दुकान पर बुलाया। पैसे कम होने की वजह से दोनों में बहस हुई। विवाद बढ़ा तो अनीस ने बबलू को उसी की दुकान में बंधक बना कर पीटा औऱ स्टाम्प पेपर पर जबरदस्ती साइन करवाकर दुकान हड़पने की कोशिश की।उस दौरान मौका देखकर बबलू भाग निकला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   3 July 2017 2:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story