तमिलनाडु में बंधक बनाकर कराया काम, नहीं दी मजदूरी

Making a mortgage in Tamil Nadu and doing work without payment
तमिलनाडु में बंधक बनाकर कराया काम, नहीं दी मजदूरी
तमिलनाडु में बंधक बनाकर कराया काम, नहीं दी मजदूरी

डिजिटल डेस्क, मंडला। तमिलनाडू में काम कराने की बात करके मंडला के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के मूसाखोह से मजदूरों को ले जाया गया। वहां ले जाकर सभी को बंधक बना लिया गया और 7 महीने तक बगैर मजदूरी के काम कराया गया। अब यहां मंडला आकर मजदूरों ने पुलिस से शिकायत कर मजदूरी दिलाने और कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, गांव के ही दिलीप तुमराची, छोटेलाल मरावी, मुन्नालाल तुमराची, करन लाल तुमराची, विजय मरावी, नोखे लाल को सीताराम पिता मंगलू, मानसिंह पिता बीरन और सोमनाथ निवासी तमिलनाडु ने अच्छी मजदूरी और भत्ता दिलाने का प्रलोभन दिया। इसके बाद ग्रामीण मजदूरी के लिए तमिलनाडू चले गए। यहां सितम्बर से लेकर दिसंबर 2016 तक काम किया। तमिलनाडू से मजदूरों को सोमनाथ के द्वारा घर वापस नहीं आने दिया गया। ग्रामीणों के साथ मारपीट तक की गई। मजदूरों को आधे से भी कम मजदूरी खाते और नकदी में दी गई और 24 घंटे मनमाना काम लिया गया।

यहां से मजदूर जैसे-तैसे भाग कर गांव वापस आए हैं। इसकी शिकायत बीजाडांडी थाना में की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसपी को ग्रामीणों ने शिकायत कर जांच कराने की मांग की है। यहां ग्रामीणों ने अपेक्षा की है कि पुलिस कार्रवाई करे, जिससे किसी दूसरे के साथ ऐसी घटना नहीं हो। बीजाडांडी के टीआई वर्षा पटेल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी, वैधानिक कार्रवाई होगी।

Created On :   18 July 2017 7:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story